कोंच

एसडीएम ने टीकाकरण केन्द्रों का लिया जायजा

कोंच(जालौन)। देश भर में कोरोना के लगातार बढते मामलों ने सरकार के माथे पर आईं चिंता की लकीरों को और भी गहरा कर दिया है जिसके चलते इस चुनावी सीजन में भी टीकाकरण का काम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। शासन के अधिकाधिक लोगों को वैक्सीनेट करने के कड़े निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण केंद्रों की संख्या भले ही बढाई हो लेकिन वैक्सीन को लेकर लोगों की उदासीनता ने अधिकारियों की चिंता बढा दी है। अधिकारी फिलहाल चुनाव संबंधी कामों के बजाय टीकाकरण की प्रगति पर अपना ध्यान केंद्रित किए हैं। रविवार को एसडीएम राजेश सिंह ने कोंच ब्लॉक क्षेत्र के तमाम गांवों में लगाए गए टीकाकरण शिविरों का मौके पर जाकर जायजा लिया और टीकाकरण की गति बढाने पर जोर दिया। उन्होंने वैक्सीनेशन में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण की पूरी डिटेल कोविड पोर्टल पर अपलोड करने की सख्त हिदायत दी। इसी के साथ गांव की सरकार से भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन शिविरों का लाभ ले सकें इसके लिए गंभीर प्रयास करें, इसके लिए गांव में मुनादी कराने के अलावा घर घर जाकर लोगों को टीके लगवाने के लिए जागरूक करें।

Related Articles

Back to top button