अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली भी अब सुरक्षित नहीं रह गयी है। कोतवाली में खड़ी होमगार्ड की बाइक चोरी हो गयी। होमगार्ड ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस लोगों को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाती है किन्तु पुलिस का अपना घर ही सुरक्षित नहीं है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधोसा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र गयाप्रसाद ने बताया कि वह होमगार्ड के रूप में काम कर रहे है तथा उसकी ड्यूटी उरई लगी हुई है। वह रोज अपनी मोटरसाइकिल कोतवाली परिसर में पुरानी बिल्डिंग के पास खड़ी करके उरई ड्यूटी करने जाते हैं।कोतवाली परिसर में खड़ी उनकी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गया है। जब वह उरई से ड्यूटी करके लौटे तो बाइक गायब थी। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। अतिरिक्त निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।