कालपी

भयमुक्त माहौल में चुनाव करवाना पहली प्राथमिकताःरामसिंह

कालपी (जालौन)। कालपी में क्षेत्राधिकारी के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग पर आए राम सिंह ने कहा चुनाव को भयमुक्त करवाना पहली प्राथमिकता है जिसके लिए वह आम लोगों से भेट करेंगे और मतदाताओं को जागरूक करेंगे। और उनको यह संतुष्टि दिलाएंगे कि चुनाव में किसी भी प्रकार का भय नहीं होगा। उन्होंने कहा की प्रत्येक गांव में जो लोग संज्ञान में हैं और जिनका अपराधिक इतिहास है उनको चयनित कर किया जाएगा। और अवैध शराब अभियान के तहत जो लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं या ले जा रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कालपी नगर में लगने वाले प्रत्येक गांवों से अपराध को खत्म किया जाएगा।
चेन्नई में रहे सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट
नये सीओ कालपी राम सिंह ने बताया कि वह 2012 बैच के सीआईएस एफ में असिस्टेंट कमांडेंट रहे है। उन्होंने कहा कि वह 5 साल तक असिस्टेंट कमांडेंट पद पर कार्य सेवा दी है। वहीं उन्होंने बताया कि वह बिहार में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे हैं और उन्होंने डेढ़ साल अपनी सेवाएं दी है वहीं उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के बाद यह उनकी पहली पोस्टिंग है। उन्होंने कालपी की तारीफ करते हुए कहा कि यह बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है और इस ऐतिहासिक भूमि पर कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य पूर्ण पल है।
ओवरलोड ट्रकों पर लगाई जाएगी लगाम
सीओ राम सिंह ने कहा कि जो ओवरलोड अवैध रूप से निकलते हैं उन पर लगाम लगाई जाएगी। और इसके लिए क्षेत्रों में एक पुलिस टीम बनाई जाएगी। और उन गांवों को चयनित किया जाएगा जहां पर अवैध खनन और ओवरलोड ट्रक निकलते हैं ताकि ओवरलोड ट्रकों और अवैध बालू खनन पर रोक लग सके।
फोटो परिचय—
सीओ राम सिंह।

Related Articles

Back to top button