जालौन

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से रजिस्टर्ड दानपत्र को चुनौती देना भतीजे को पड़ा महंगा

0 कोर्ट के आदेष पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर भतीजे ने रजिस्टर्ड दान पत्र को चुनौती दे दी। जब पीड़ित को पता चला तो उसने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की किन्तु जब पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस भतीजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना सिरसाकलार के ग्राम बिरहरा निवासी हाल निवासी चैधरयाना निवासी रामलखन पुत्र रघुवीर सहाय ने बताया कि उनके पिता राम सहाय के नाम मौजा बिरहरा में आरा खसरा 19 कृषि भूमि है। उन्होंने जीवित रहते इस भूमि का रजिस्टर्ड दान पत्र 3 जनवरी 17 को उनकी पत्नी, आशाराम व अश्वनी कुमार के नाम कर दिया था। इसके बाद उनके पिता की 12 जनवरी 17 को मौत हो गयी। पिता के बाद रजिस्टर्ड दान पत्र के आधार पर जमीन उनकी जमीन 3 लोगों के नाम आना थी। दाखिल खारिज के दौरान उनके सगे भाई जयराम के पुत्र अखिलेश ने उनके पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जिसमें उनकी मृत्यु की तारीख 15 दिसंबर 16 दिखाई गयी थी। इस प्रमाणपत्र का जब सत्यापन कराया गया तो वह गलत निकला तथा नगर पालिका ने इस निरस्त कर दिया है। भतीजे द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने की शिकायत पुलिस से की है। जब पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस अखिलेश के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button