कालपी

गायों के संरक्षण मे कोई हीला-हवाली बर्दाश्त नही होगी: बृजकिशोर कुशवाहा

 

बीडीओ बृजकिशोर कुशवाहा ने कीरतपुर गौशाला का किया निरीक्षण मिली चुस्त दुस्त व्यवस्थायें

कोरोना वैक्सीनेशन एवं मतदान केन्द्र का लिया जायजा

पवन दीप निषाद

कालपी (जालौन)। गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी बृजकिशोर कुशवाहा ने कालपी नगर से की नजदीकी ग्राम पंचायत कीरतपुर की गौशाला व वैक्सीनेशन सेंटर एवं मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी। गौशाला की व्यवस्थाएँ को बेहतरीन रखे व गायों को सर्दी से बचाने हेतु सचिव संदीप कुमार गुप्ता व ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद को तिरपाल, अलाव, साफ सफाई निरन्तर होने के निर्देश दिये। व पानी , भूसा व निर्माणाधीन गौशाला की प्रगति के बारे मे जानकारी ली। एवं ग्राम पंचायत कीरतपुर आगंनवाडी मे चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति देखी व ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया।
सामान्य विधानसभा चुनाव मे बना मतदान बूथ मे शौचालय, पानी, फर्नीचर आदि की व्यवस्थाएँ देखी वही लाईट न होने की बात अध्यापक प्रशांत निगम द्वारा रखी गई। बीडीओ बृजकिशोर कुशवाहा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके जल्द सही करवाने का अश्वासन दिया। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद पत्रकार, सचिव संदीप कुमार गुप्ता, आगनवाडी कार्यकत्री स्नेहलता, आशा बहू कांती देवी, पंचायत मित्र गंगा प्रसाद, पंचायत सहायक पंकज देवी, देवकली प्रधान बालसिंह निषाद, पूर्व प्रधान परमानंद, पूर्व प्रधान उमाशंकर निषाद, राजबाबू, धरमपाल, रामजीत कुशवाहा, कोटेदार जयराम कुशवाहा, ठेकेदार व पूर्व प्रधाम कमलेश निषाद, नीलू महाराज, अध्यापक प्रशांत निगम सहित डा महेन्द्र दुवे, डा दूरवार ने वैक्सीनेशन का कार्य किया।

Related Articles

Back to top button