अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रिश्तेदार महिला द्वारा दंपत्ति को परेशान कर झूठे मुकदमे में फांसने की धमकी देने एवं चार पांच लोगों के साथ घर में घुसकर गाली, गलौज कर मारपीट करने एवं तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरली मनोहर निवासी अजीना पत्नी आसिफ ने पुलिस को बताया कि उनके भाई की मृत्यु हो चुकी है। भाई की पत्नी साबरीन उसे व उसके पति को परेशान कर रही है। पति बजार में चूड़ी की दुकान किए है वह उन्हें जालौन छोड़कर भाग जाने का दबाव बना रही है। न जाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। बुधवार की सुबह साबरीन अपने साथ अरमान, मुबारक, सबाना निवासी उरई को लेकर जबरन घर के अंदर घुस आई। पति उस समय नहा रहे थे। आते ही उन्होंने गाली, गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब पति ने बाहर निकलकर रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी न केवल मारपीट की बल्कि दुकान व घर छोड़कर न जाने पर तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।