सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। विजन आईएएस कोचिंग की पहल के सहारे जनपद जालौन के बीहड़ क्षेत्र में छात्रों के भविष्य में बदलाव आयेगा। ‘प्रयत्न‘ कार्यक्रम के तहत जनपद जालौन के 50 छात्रों का चयन किया जायेगा। विजन आईएएस के प्रबंधक अजय कुमार और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया की जनपद के 50 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी।
छात्रों के चयन प्रक्रिय को साझा करते हुये हुये बताया कि 1 से 25 जनवरी के बीच कभी भी छात्र कोचिंग की अधिकारिक वेबसाईट ीजजचध्ूूू.अपेपवदपंे.पदध्चतंलंजदं पर पंजीकरण कर सकते है ।जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि पंजीकृत किये गये छात्रों की एक परीक्षा होगी जो 30 जनवरी को आयोजित होगी उसमे से चुने हुये छात्रों को साक्षात्कार के बाद निःशुल्क कोचिंग मुहैया करायी जायेगी। 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा का विवरण देते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि परीक्षा में 100 प्रश्न आयेंगे जिनमें से 50 सामान्य ज्ञान से व 50 सी-सेट से होंगे। सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न एनसीईआरटी की छठी कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा की किताबों पर आधारित होने। पूर्व में ‘जालौन केरियर प्रोग्राम‘ के माध्यम से अनेक प्रत्योगी परीक्षाओं में छात्रों का चयन हुआ है जिनमें उत्तर प्रदेश पुलिस, प्राथमिक शिक्षा व रेलवे में चयनित होने वाले छात्र शामिल है।
आधा दर्जन विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र
उरई। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया की 6 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है जो कि क्रमशः डीएवी इण्टर कॉलेज उरई, सनातन धर्म इण्टर कॉलेज उरई, सर्वोदय इण्टर कॉलेज उरई, एम.एस.वी इण्टर कॉलेज कालपी, बुंदेलखण्ड इण्टर कॉलेज मधोगढ व सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कोंच है। साथ ही साथ अगर पंजीकृत छात्रों की संख्या ज्यादा होगी तो अन्य परीक्षा केन्द्रों को भी बनाया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत सभी इन्तजाम किये जायेंगे व सरकार द्वारा जारी कोविड निर्देशों का पालन करते हुये ही परीक्षा आयोजित की जायेगी।
प्रयत्न के साथ जुड़ते कदम
उरई। 2012 बैच के आईएएस व रक्षा लेखा उप नियंत्रक अशीष यादव ने विजन आईएएस की पहल की सराहना करी व पूरे सहयोग का वादा किया। उन्होने कहा गरीब छात्रों के लिये निःशुल्क कोचिंग समाज को उत्थान की तरफ ले जाने वाला कदम है। इसका जनपद के प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं को हरसंभव लाभ उठाना चाहिए।
फोटो परिचय—
डीएम प्रियंका निरंजन, आईएएस आशीष यादव, डीआईओएस भगवत पटेल, अजय निरंजन।