जालौन

रूरा मल्लू में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विकास खंड के ग्राम रूरा मल्लू की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। गांव में तैनात सफाई कर्मियों के न आने के कारण गांव की गलियां दल के रूप में तब्दील हो गयी है। गलियों में दलदल होने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।

रूरा मल्लू की पहचान गंदगी के रूप में हो गयी है। गांव के प्रवेश द्वार से लेकर गांव की अधिकांश गलियों में गंदगी फैली हुई है। गांव के मुख्य मार्ग पर चन्द्रशेखर गोस्वामी के मकान से लेकर विनोद कुशवाहा के मकान तक, गांव में स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर को जाने वाली गलियां कीचड़ के रूप तब्दील हो गयी है। गांव में स्थित बुन्देला के मंदिर को जाने वाले मार्ग में गंदगी के कारण ग्रामीण मंदिर तक नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीण राजू गोस्वामी, काजू, रवि, बाबू जी पटेल, भगवानदीन हरिसिंह, चंद्रशेखर, कमलेश, राजू, इन्द्रेश, अवधेश, बलवीर कहते हैं कि गांव में गंदगी साम्राज्य है। गांव की गलियां गंदगी से पटी पड़ी है। सचिव को फोन करो तो वह फोन नहीं उठाते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की बरसात के मौसम में संक्रमित रोगों से बचाव के लिए गांव की गलियों की साफ-सफाई करायी जाय तथा दवा का छिड़काव कराया जाय। एडीओ पंचायत महेश पाल ने बताया कि रोस्टर चल रहा है। क्रमानुसार उसे भी साफ करा दिया जायेगा। 

 

Related Articles

Back to top button