अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। छोटे भाई द्वारा बड़े भाई के साथ गाली, गलौज व मारपीट करने की शिकायत पीड़ित बड़े भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी दिलीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके छोटा भाई राजेश कुमार की आदतें खराब हैं। नशे में वह कुछ भी कर बैठता है। जिसके चलते परिवार के लोग परेशान हैं। बताया कि शनिवार की सुबह वह परिवार के साथ घर पर बैठे थे। तभी छोटा भाई राजेश वहां आया और उसके व पत्नी के साथ गाली, गलौज करने लगा। मना करने पर घर में रखा गृहस्थी का सामान फेंक दिया और आग लगाने की कोशिश करने लगा। रोकने पर उसने मारपीट कर दी। पीड़ित भाई ने छोटे भाई के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।