कोंच

केंद्रीय राज्यमंत्री का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

कोंच(जालौन)। बार संघ के वकीलों के बीच पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि कोंच बार उनकी अपनी बार है लिहाजा यहां वह बारसंघ के सदस्य की हैसियत से कभी भी आ सकते हैं, इसके लिए उन्हें किसी औपचारिकता की आवश्यकता नहीं है। यह बात उन्होंने वकीलों के साथ आयोजित मिलन कार्यक्रम के दौरान कही। हालांकि रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री का सम्मान समारोह बार संघ द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन शनिवार को ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के कारण ऐन वक्त पर सम्मान समारोह मिलन कार्यक्रम में तब्दील हो गया।
तहसील में वकीलों की मांग पर सांसद निधि से बनवाए गए सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा शनिवार को ही आचार संहिता लागू होने से पहले हौजपौज में कर दिया गया था। लेकिन समयाभाव के कारण सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को निर्धारित था। बारसंघ के वकीलों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का बड़ी माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री वीरेंद्र जाटव, कमलेश चोपड़ा, केबी निरंजन, केके श्रीवास्तव, अरुण वाजपेयी, असित मिश्रा, महेंद्र श्रीवास्तव, केके श्रीवास्तव, पीडी रिछारिया, मोहम्मद अफजाल खान,कैलाश मिश्रा, हरीसिंह निरंजन, योगेंद्र अरूसिया, राजेन्द्र अवस्थी, रामबाबू निरंजन, सौरभ मिश्रा, हरी सोनी, संतोष नायक, विपिन पटेल, अध्यक्ष संजीव तिवारी, विनोद अग्निहोत्री, कैलाश मिश्रा, देवेंद्र निरंजन, अभिमन्यु परिहार, अनिरुद्ध सिंह, राजू गेंदोली, अनिल शर्मा, अजयभान वर्मा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button