कालपी(जालौन)। परीक्षा देने जा रही छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी दिया जिससे वह बेहोश होकर मौके पर ही गिर गई, आसपास मौजूद राहगीरों ने युवती को घायल अवस्था में उठाकर सीएचसी कालपी में भर्ती कराया। जहाँ हालत ज्यादा गम्भीर होने पर रिफर कर दिया गया।
गुरुवार की दोपहर कालपी नगर के मोहल्ला हरीगंज निवासी 16 वर्षीय ममता वर्मा पुत्री राधेश्याम कालपी नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 12 वीं की छात्रा है। जिसका सेंटर एम.एस.वी इंटर कालेज बनाया गया है, वह एम.एस.वी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी, तभी दुर्गा मंदिर के पास हाईवे पार करते समय उरई की तरफ से कानपुर की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे छात्रा का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल अवस्था में छात्रा बेसुध होकर वहीं गिर गई आसपास मौजूद राहगीरों में आनन-फानन में छात्रा को उठाकर सीएचसी कालपी में भर्ती करवाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुर्घटनाकारी ट्रक पुलिस की गिरफ्त में
छात्रा को टक्कर मारने वाले दुर्घटना कारी ट्रक को राहगीरों ने देख लिया व उसका नंबर पुलिस को बता दिया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से यूपी 45 एटी 1220 चैरा के पास से पकड़ लिया।