समाजसेवी ने दिव्यांग ,बृद्धा ,,बिधवा पेंशन धनराशि पाँच हज़ार करने के लिए महामहिम को लिखा पत्र-
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सरकार द्वारा बढ़ाई गई दिव्यांग, वृद्धा व विधवा पेंशन की धनराशि अभी भी पर्याप्त नहीं है। पेंशन की राशि को बढ़ाकर 5 हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने के लिए समाजसेवी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा।
समाजसेवी देवीदयाल वर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भेजकर बताया कि भारत के लगभग सभी राज्यों में वृद्धजनों, दिव्यांगों एवं विधवा महिलाओं को उनके भरण पोषण के लिए पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन वर्तमान में जो पेंशन की धनराशि दी जा रही है। वह एक तरह से मजाक ही है। प्रदेश सरकार ने पेंशन धनराशि को एक हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान किया है। लेकिन आज के मंहगाई वाले युग में एक हजार रुपये में भरण पोषण होना मुश्किल इसलिए यह जरूरी है कि तार्किक रूप से भरण पोषण लायक पेंशन का प्रावधान किया जाए। ताकि पेंशनधारक आसानी से अपना भरण पोषण कर सके। उन्होंने राजनैतिक पेंशन के समान ही अथवा कम से कम 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिलाए जाने की मांग राष्ट्रपति से की है।