बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। कुएं की बाउंड्री तोड़ने एवं कुएं में मिट्टी डालकर कुंआं को खराब कर ग्रामीणों को मना करने पर चार लोगों ने मिलकर ग्रामीण के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में एक पुराना कुआं है। उक्त कुएं के पानी का उपयोग ग्रामीण करते हैं। लेकिन गांव के ही शशिकांत उक्त कुएं को बंद करना चाजे हैं। इसके लिए शशिकांत ने अपने साथी गौरव, संतोष व राकेश के साथ मिलकर कुएं की बाउंड्री तोड़ डाली। इतना ही नहीं कुएं में मिट्टी भरकर उसे बंद भी कर रहे थे। जब उन्होंने कुएं में मिट्टी भरने से मना किया तो उक्त सभी ने मिलकर गाली, गलौज करते हुए लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उन्हें चोटें आई हैं। वहीं शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।