0 मोहल्लेवासियों ने ऊर्जा मंत्री से की शिकायत
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। तार टूटने के कारण शाहगंज की 3 दिन बिजली बंद रही। बिजली बंद होने के कारण मोहल्ले के लोग परेशान हैं। परेशान मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री से की है ।
बुधवार को अचानक उदोतपुरा फीडर का तार टूट गया। तार टूटने के कारण बंगरा मार्ग पर स्थित शाहगंज नयी बस्ती की बिजली गायब हो गयी।गायब बिजली का पहले तो आने का इंतजार करते रहे जब पूरी रात व दिन बिजली नहीं तो लोगों इसकी शिकायत बिजलीघर पर कई तथा अधिकारियों को फोन पर सूचना दी। इसके बाद भी टूटा तार ठीक नहीं हुआ। शुक्रवार को मोहल्ले के इरफान, अब्बास, जावेद, सानू, कलीम, हलीम, मुन्ना, चुन्ना साह, मुस्तकीम, नाजिम, खालिद आदि ने इसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री ने इसकी शिकायत कर कहा है कि मोहल्ले की 3 दिन से बिजली ठप्प है। बिजली न आने के कारण सर्दी में पानी की दिक्कत हो रही है।