जालौन

जालौन में मिला स्नेह हमेशा दिल में रहेगाःसुनील सिंह

0 गैर जनपद स्थानांतरण पर कोतवाल को दी विदाई

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर व क्षेत्र की जनता के साथ ही सहयोगी स्टाफ के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है। स्थानांतरण तो एक विभागीय प्रक्रिया है। लेकिन जो स्नेह दिल में होता है वह हमेशा बना रहता है। यह बात कोतवाल सुनील सिंह के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने कही।
कोतवाली में तैनात कोतवाल सुनील कुमार सिंह का स्थांनतरण कानपुर जोन होने पर कोतवाली मंे उनका विदााई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में उनके सहयोगी स्टाॅफ ने उनके कार्यकाल की जमकर तारीफ की। इसके अलावा कोतवाली में मौजूद धर्मेंद्र सक्सेना, अमित गुप्ता, दीपू भदौरिया आदि ने भी कोतवाल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ही पीड़ित के साथ सहयोग किया है। अंत में स्थानांतरण पर कोतवाल सुनील सिंह ने कहा कि स्थानान्तरण तो एक विभागीय प्रक्रिया है। लेकिन जो स्नेह दिल में होता हैए वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके कार्यकाल में नगर व क्षेत्र की जनता के साथ ही स्टाॅफ का भी बराबर सहयोग मिला है। जो उन्हें हमेशा याद रहेगा। इस मौके पर एसएसआई दिलीप मिश्र, एचएम शिवभूषण वर्मा, दीपक आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
कोतवाल को विदायी देते सहकर्मी।

Related Articles

Back to top button