कालपी

सिम्हारा कासिमपुर गौशाला का औचक निरीक्षण बीडीओ ने किया

0 सर्दी से गायों को बचाने हेतु तिरपाल, अलाव जलाने के दिये आदेश

पवन दीप निषाद
कालपी (जालौन)। विकास खण्ड महेवा के ग्राम पंचायत सिम्हारा कासिमपुर में संचालित अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने किया। गायों को शीतलहर, एवं सर्दी से बचाव हेतु संसाधन का निरीक्षण किया व गायों के खाने हेतु चारा, पानी व तिपाल आदि की व्यवस्था के बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनन्द कुमार राठौर से जानकारा ली। वहां पर मौजूद ग्रामीणों सें गौशाला संचालित सही तरह से हो इसके लिये सहयोग करने की अपील की प्रधान प्रतिनिधि आनंद कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक गायों का टैंग नही हुआ है जिसमें गायों की संख्या लगभग 180 है। उक्त बात को गंभीरता से लेते हुये खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित डाक्टर को तत्काल गायों का टैंग करने को प्रेरित किया। गायों को सर्दी से बचाने हेतु तिरपाल व अलाव जलाने हेतु ग्राम प्रधान व सचिव को आदेशित किया।
फोटो परिचय–
गौशाला का निरीक्षण करते खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी सिंह।

Related Articles

Back to top button