जालौन

पुरूष मित्र के साथ रह रही महिला को पुलिस कोतवाली ले आयी

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा में महिला बगैर पति के मर्जी के रह रही हैं। पति की शिकायत पर पटना पुलिस ने आकर महिला से पूछताछ की है। पटना निवासी संतोष कुमार सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। बिहार की राजधानी में रहे रहे युवक की पत्नी आरती का परिचय हरीपुरा निवासी अजय कुमार के साथ हो गयी। पत्नी पति को बगैर बताये अपने पुरूष मित्र के साथ हरीपुरा आ गयी तथा एक वर्ष से उनके साथ रह रही हैं। पति को बगैर बताये आयी पत्नी के हरीपुरा में रहने की जानकारी होने पर पति ने इसकी शिकायत पटना पुलिस से की। मंगलवार को बिहार पुलिस के उप निरीक्षक यूके सिंह अपने पुलिस टीम के साथ आये तथा गांव में जाकर महिला से पूछताछ की तथा उसे कोतवाली ले आये हैं। पुलिस के महिला का पति संतोष कुमार भी है।

Related Articles

Back to top button