० जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या को हल करने की मांग उठाई
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जालौन तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम महिया कमलपुर के दर्जनों ग्रामीणों गोपाल नायक, रोहित नायक, रामजी, मुकेश, जगराम, श्यामसुन्दर, तुलाराम, राधेश्याम, कुसमा, जीतू नायक, गोपाल नायक, सुनील आदि ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा अन्तयोदय कार्ड धारकों को बिजली के कनेक्शन दिये थे तथा विभाग के अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि बिजली आपूर्ति भी निशुल्क रहेगी किसी को भी रुपया नहीं देना पड़ेगा लेकिन कुछ सालों के बाद बिजली बिल के रुपये डेढ़ लाख तो किसी के एक लाख के बिल गांव वालों को थमा दिये गये है। गांव में विभाग द्वारा जो डीपी रखवाई गयी थी वह भी कुछ दिन चलने के बाद खराब पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पन्द्रह दिनों से बिजली नहीं आ रही है जिससे गांव के लोगों का गर्मी में बुरा हाल है। यह भी बताया कि तालाब सूखे पड़े है जिससे जानवर प्यास के मारे मर रहे है तथा गांव लगे हैण्डपम्प भी खराब पड़े है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या को हल करवाये जाने की मांग उठाई है।।