अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। शनिवार को ग्राम अकोढी दुबे में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें 504 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बीमार पशुओं को दवा दी गयी।
पशु पालकों को जागरूक करने व बीमार पशुओं के निशुल्क चिकित्सा के लिए शनिवार को ग्राम अकोढ़ी दुबे में ब्लाक स्तरीय पं. दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें डां रविन्द्र सिंह राजपूत ने पशु पालकों को सलाह दी कि वह पशुओं की बीमारियों को नजर अंदाज न करें बल्कि पता लगते ही उपचार कराये। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखे कि चिकित्सक स्वयं न बने पशु के बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। चिकित्सा शिविर में 504 पशुओं का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया तथा बीमार पशुओं को निःशुल्क दवा दी गयी। चिकित्साधिकारी ने पशु पालक की समस्याओं का समाधान किया। शिविर गाय का पूजन किया गया तथा गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर प्रधान अकोढ़ी कौशलेंद्र शरण दुबे, अर्जुन सिंह, शिवम मिश्रा, संजीव पचोरी, शशि अशोक, जीतेंद्र, अतुल पचैरी, मोहित पांडे ने सहयोग किया।