अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विद्यालय परिसर से निकली हाईटेंशन लाइन दुर्घटना का कारण बन सकती है। स्कूल से निकली हाईटेंशन लाइन के नीचे सुरक्षा जाली न होने के कारण बच्चे व स्टाफ दोनों को तार टूटने का डर लगा रहता है।
चुर्खी रोड स्थित एसबीडीएम इंटर काॅलेज में विद्यालय परिसर से होकर हाई टेंशन लाइन निकली है। गर्मी के मौसम में उक्त हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे लटक जाते हैं। विद्यालय के संस्थापक धीरज बाथम ने बताया कि विद्यालय में खेल का मैदान है। खेल के मैदान में बच्चे भी खेलने के लिए चले जाते हैं। गर्मी के मौसम में तार कुछ ढीले हो जाते हैं। तार नीचे लटके होने के चलते लगातार कोई अप्रिय घटना घटित होने का खतरा बना रहता है। जिसके चलते वह विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार लिखित व मौखिक रूप से उक्त हाईटेंशन लाइन के नीचे सुरक्षा जाली लगवाए जाने की मांग कर चुके हैं। परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। संस्थापक ने बच्चों की सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए अबकी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर विद्यालय परिसर से निकली हाईटेंशन लाईन के नीचे सुरक्षा जाली लगवाए जाने की मांग की है।