अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। जिन परिवारों के व्यक्तियों के नाम आयुष्मान कार्ड की सूची में नहीं हैं। ऐसे परिवार यदि बीपीएल कार्डधारक हैं वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड देना होगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. केडी गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की सूची तैयार की गई थी। उसी सूची के अनुसार अभी तक आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे। आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति को चयनित अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही थी। जो परिवार उस समय आयुष्मान कार्ड की सूची में नहीं आ पाए थे। उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे थे। अब सरकार के निर्देश पर छूटे हुए परिवारों के व्यक्तियों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। सरकार के निर्देश के अनुसार अभी सिर्फ बीपीएल परिवारों के व्यक्तियों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। नया आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति का नाम बीपीएल की सूची में हो। यदि किसी व्यक्ति के पास बीपीएल राशन कार्ड हो और उसका नाम आयुष्मान कार्ड की लाभार्थियों की सूची में न हो तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान मित्र राघवेन्द्र सिंह से मिलकर आकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए बीपीएल राशन कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।