शेरगढ़ घाट का पुल बंद होने से किसानों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एकों कट को खुलवाने की उठाई मांग

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। औरैया के लिए शेरगढ़ घाट का पुल बंद होने से किसानों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन जनमंच के प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम को ज्ञापन देकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एकों कट को खुलवाने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन जनमंच के प्रदेश अध्यक्ष दीप कुमार त्रिपाठी ने डीएम राजेश पांडेय को ज्ञापन देकर बताया कि जालौन से औरैया के लिए प्रतिदिन किसानों का आना जाना होता है। शेरगढ़ घाट पर बना पुल क्षतिग्र्रस्त होने से एक माह के लिए यातायात को बंद किया गया है। यातायात बंद होने से जालौन ब्लॉक के साथ ही कुठौंद व महेबा ब्लॉक के किसानों को औरैया और अन्य स्थानों की मंडी जाने के लिए परेशान होना पड़ेगा। अब उनके लिए एकमात्र सहारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे ही बचा है। एक्सप्रेस वे पर वाहनों को ले जाने के लिए किसानों को जहां टोल शुल्क देना होगा साथ ही उनके लिए औरैया के लिए दूरी भी बढ़ जाएगी। कुठौंद व महेबा ब्लॉक के किसानों को तो जालौन आना पड़ेगा। इससे ईंधन और समय के साथ ही धन की भी बर्बादी भी होगी। उनेंने मांग करते हुए कहा कि आम जनमानस और किसानों के हित को देखते हुए एकों के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कट को खुलवाया जाए ताकि किसानों को अधिक परेशानी न उठानी पड़े।