
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पूर्व में हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी शैलेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका पूर्व में गांव के ही संतोष कुमार के साथ विवाद हुआ था। इसी को लेकर वह उससे रंजिश मान बैठे और अक्सर उसके साथ विवाद करते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शनिवार की शाम वह गांव में जा रहा था। तभी संतोष ने रास्ते में रोककर अभद्रता शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।