Uncategorized

प्रचार के आखिरी दिन निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया रोड शो

कालपी (जालौन)। कालपी में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने शुक्रवार को पार्टी के प्रत्याशी छोटे सिंह चैहान के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगे। साथ ही मतदाताओं से अपील करते हुए बीजेपी गठबंधन की निषाद पार्टी को जीत दिलाकर भाजपा सरकार बनाने का आवाहन किया। कालपी में बीजेपी गठबंधन के सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद दोपहर में हेलीकॉप्टर के माध्यम से नगर के ठक्करबापा इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे, जहां से उन्होंने पार्टी प्रत्याशी छोटे सिंह चैहान के समर्थन में नगर की सड़कों पर रोड शो किया, यह रोड शो दुर्गा मंदिर होते हुए शहर के विभिन्न विभिन्न चैराहों से होते हुये पार्टी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान संजय निषाद ने सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की, जिससे बीजेपी गठबंधन की सहयोगी निषाद पार्टी जीत सके और बीजेपी सरकार बनाई जा सके। इस रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
रोड षो निकालते संजय निशाद।

Related Articles

Back to top button