कोंच(जालौन)। कलयुगी बेटे द्वारा अपने चाचा व चचेरे भाई के साथ मिलकर अपनी मां को कुल्हाड़ी में लगी लकड़ी के बेंत व लात घूंसों से मारने पीटने की घटना सामने आयी है।
क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देते हुए क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी मजदूर महिला गायत्री पत्नी स्व करन सिंह ने बताया कि रविवार की रात करीब 8 बजे वह खेत से मजदूरी कर घर पर आयी तभी उसका बेटा आशीष,देवर मुकेश व उसका बेटा विशेष उर्फ कल्लू मौके पर आये और एकराय होकर अकारण ही गाली गलौज करने लगे।उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने कुल्हाड़ी में लगी लकड़ी के बेंत व लात घूसों से उसे मारापीटा और उसे जमीन पर पटक दिया जिससे वह घायल हो गयी। गायत्री ने प्रार्थना पत्र में बताया कि घटना की सूचना उसने फौरन ही डायल 112 पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर आयी पुलिस को देख उक्त लोग मौके से भाग गये। गायत्री ने बताया कि उसका देवर उसके नाम दर्ज जमीन हड़पना चाहता है। गायत्री ने उक्त घटना को लेकर सीओ से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय—
सीओ को प्रार्थना पत्र देने जाती पीड़िता।