बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। चैकी पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 24 क्वार्टर शराब और 650 रुपये नगद बरामद किए।
कोतवाल शैलेंद्र सिंह को सूचना मिली कि चुंगी नंबर 4 के पास एक व्यक्ति कोई नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई कमल किशोर को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक ने भगने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक राधेश्याम निवासी घुआताल को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी के पास से 21 क्वार्टर देशी शराब एवं 650 रुपये नगद बरामद किए। कोतवाली लाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।