अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। महिला व उसके पुत्र के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी मदीना पत्नी हापित ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के अब्बास व इलयास उससे रंजिश मानते हैं। उनका पुत्र मोहल्ले में जा रहा था। तभी उक्त दोनों ने जबरन उसे रोक लिया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब पुत्र ने मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसे पता चला तो वह पुत्र को बचाने के लिए पहुंची। तो उक्त दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख उक्त दोनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।