कोंच(जालौन)। पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान का छज्जा आम रास्ते पर निकालने की शिकायत करते हुए मोहल्लेवासियों ने एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
मुहल्ला गाँधीनगर निवासी मृदुल उदैनिया, शशि दीक्षित, रजत कुमार, अंजनी दुवे आदि ने बुधवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मुहल्ले में फिरोज कुशवाहा पुत्र संतोष पीएम आवास योजना के तहत आवास का निर्माण कार्य करा रहा है।फिरोज ने मुख्य मार्ग पर आवास का छज्जा बना लिया है इसके बाद भी वह ठीक पीछे संकरी सार्वजनिक गली में भी बाहर की ओर करीब ढाई फुट का छज्जा निकाल रहा है जिससे भविष्य में मोहल्लेवासियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ेगी।उक्त लोगों ने कहा कि जब मोहल्लेवासियों ने उसे छज्जा निकालने से मना किया तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा है।उक्त लोगों ने मामले को लेकर एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की मांग की है