
जालौन। एक सप्ताह पूर्व किसी काम के चलते बाइक से जालौन आ रहे युवक की बाइक में सामने से आ रहे बाइक चालक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए टक्कर मारने से हुई मौत के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भंगा निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती 12 जून को उनका बेटा मलखान (25) अपनी बाइक से किसी काम के चलते गांव से जालौन आ रहा था। उसके साथ पीछे गांव का ही छुन्ना भी बैठा था। जब वह बाइक लेकर छिरिया गांव पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी जालौन की ओर से आ रहे बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए बेटे की बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में बेटेसंतोष की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसका साथी छुन्ना भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। टक्कर मारकर बाइक चालक बाइक लेकर मौके से भाग गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।