0 भाजपाईयों ने कोतवाली पहुंच कर भाजपा नेता को छुडवाया
0 सदर विधायक पर रोक के बाद भी विजय जुलूस निकाला पर दर्ज हुआ था मामला
0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होना पर पुलिस ने की कार्यवाही
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद चैकी पुलिस ने सोमवार को पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष को वारंट तामील कराया तथा चाय के बहाने कोतवाली बुलाकर बैठा लिया। भाजपा नेता के कोतवाली में बैठाने की खबर लगते ही भाजपाई कोतवाली पहुंच गये तथा भाजपा नेता को अपने साथ ले आये। घटना के भाजपाईयों ने चैकी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया तथा 12 घंटे में हटाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर तहसीलदार कार्यालय में मंगलवार की सुबह से धरना-प्रदर्शन करनै की घोषणा कर दी। विधानसभा चुनाव 2012 में मिली जीत के बाद सदर विधायक ने रोक के बाद भी विजय जुलूस निकाला था। इस मामले में तत्कालीन एस डी एम ने सदर विधायक समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गया था। यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालौन स्थान उरई में सरकार बनाम गौरीशंकर विचाराधीन है। इस मामले में न्यायालय ने अनिल मित्तल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया तथा 2 मई को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश को चैकी पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल मित्तल सोमवार को फोन कर चैकी आने को कहा। पुलिस के बुलाने पल वह पहले चैकी इसके बाद कोतवाली पहुंच गये। कोतवाली पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ एन बी डब्ल्यू वारंट है। इस पर भाजपा नेता ने अपनी सफाई दी किन्तु पुलिस ने न्यायालय के आदेश का हवाला देकर उनकी एक नहीं सुनी। इसी को लेकर बहस होने लगी तथा भाजपाई कोतवाली एकत्रित हो गये। मामला बढ़ता देख मामले को कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह जानकारी ली तो पता चला कि मामले में न्यायालय के लिपिक की गल्ती से अनिल की जगह भाजपा नेता अनिल मित्तल के खिलाफ वारंट जारी हो गया। उच्च अधिकारियों के मामले में संज्ञान में लाने के बाद भाजपा नेता को छोड़ दिया गया।
भाजपाईयों ने लगाया चैकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप
न्यायालय के आदेश पर चैकी प्रभारी राजकुमार निगम द्वारा चाय के बहाने भाजपा नेता अनिल उर्फ अन्नी मित्तल को चैकी बुलाया गया है तथा कोतवाली पहुंचने पर उन्हें कोतवाली में बैठाने के मामले को लेकर भाजपाईयों में आक्रोश है। भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राजावत ने आरोप लगाया कि चैकी प्रभारी ने पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की है। भाजपा नेता के अभद्रता करने व भ्रष्टाचार करने वाले चैकी प्रभारी को 12 घंटे में हटाया जाय नहीं हटाया गया तो भाजपा 3 मई को सुबह 9 बजे से तहसीलदार कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी। भाजपा के समर्थन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भी आ गया है। नगर अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने आन्दोलन में सहयोग की घोषणा की है।
भाजपाईयों ने एस डी एम को ज्ञापन सौंपकर चैकी इंचार्ज के निलंबन की मांग उठाई
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष को चार के बहाने बुलाकर कोतवाली बैठाने के मामले में उबाल है। भाजपाईयों ने डी एम को संबोधित ज्ञापन एस डी एम को देकर चैकी के निलंबन की मांग की। भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राजावत, युवा नगर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, धीरज बाथम, वाचस्पति मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, डां अंकुर शुक्ला, नीरज सक्सेना, मीनू सेंगर, विनय दीक्षित आदि ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम राजेश सिंह को सौंपा है। भाजपाईयों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की है चैकी इंचार्ज ने उनके नेता व पूर्व नगर अध्यक्ष के साथ कोतवाली में गाली-गलौज कर अभद्रता की है जिससे उनके कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। चैकी प्रभारी को तत्काल निलम्बित किया जाय निलम्बन न होने पर 3 मई को वह तहसीलदार कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगें। चैकी प्रभारी राजकुमार निगम ने बताया कि सी जी एम कोर्ट से एन बी डब्ल्यू जारी का वह पालन कर रहे थे। न्यायालय के आदेश पर उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए उन्हें बुलाया गया था। भाजपा नेता के साथ उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की है।