कदौरा

बिजली न आने से सूख रही है सब्जी की फसल

कदौरा (जालौन)। ब्लाक क्षेत्र के गांव बड़ागाँव में किसान अधिक मात्रा में जायद की फसल में शब्जी भाजी की खेती करते है विजली विभाग की संवेदन हीनता के कारण किसान परेशान है विभाग ने 15 दिनों से गांव की लाइट काट रखी है जिससे किसानों के फसल सुख रही है किसान भरत सिंह व रामअवतार ने एसडीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वह लोग गांव के बाहर स्थित 13 नँबर ट्यूबवेल के नजदीक 16 बीघा खेतो पर सब्जी की बारी लगाए हैं जिसमे लौकी,कद्दू, खीरा, भिंडी आदि है। पानी की व्यवस्था निजी नलकूप से है। गांव के लोगो के बिल जमा न होने के कारण विधुत कर्मियों ने विगत 15 दिन पहले गांव की लाइट काट दी है। जिससे पीने के पानी के लिए हैंडपंपो का सहारा लेना पड़ रहा है। और आसपास नहर बंबा न होने के कारण सब्जी की फसल भी सूखी जा रही है। उन्होंने उपजिलाधिकारी कालपी को शिकायती पत्र भेजकर विधुत विभाग के ऊपर शख्त कार्यवाही की मांग की है जिससे किसानों ने बड़ी मुश्किल से कर्ज लेजर महंगे बीज और खाद डालकर शब्जी व भाजी की खेती को तैयार किया है लेकिन पानी के अभाव में सारी खेती सूखने के कगार पर है वही विधुत विभाग के अवर अभियंता गुलाबचंद्र का कहना है कि गांव में बिजली की सप्लाई चालू है। नलकूपों का बिल जमा न होने के कारण बिजली काटी गई है।

Related Articles

Back to top button