
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पल्लेदारों की समस्याओं को लेकर पल्लेदार मजदूर यूनियन ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदार मजदूर यूनियन की बैठक अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मजदूरों से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई और मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यूनियन की ओर से मांग की गई कि मंडी परिसर में पल्लेदारों के लिए विश्राम गृह का निर्माण कराया जाए, जिससे दिनभर कठिन परिश्रम करने वाले मजदूरों को विश्राम का स्थान मिल सके। इसके साथ ही महिला मजदूरों की सुविधा के लिए अलग से शौचालय निर्माण कराने की आवश्यकता बताई गई। यूनियन ने यह भी शिकायत की कि मंडी परिसर में जो शौचालय मजदूरों और कर्मचारियों के लिए बने हैं, वहां शौचालय का उपयोग करने पर वसूली की जा रही है, जिसे रोका जाए। इसके अतिरिक्त मंडी गेट नंबर-2 के पास स्थित बंद पड़े शौचालय को दोबारा चालू कराने की भी मांग की गई, जिससे कामकाजी मजदूरों को शौच संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यूनियन के सदस्यों ने मंडी सचिव को बताया कि यदि इन समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो यूनियन आंदोलन करने के लिए विवश होगी। इस मौके पर यूनियन के संयोजक रामबाबू, दामोदर, कृष्ण कुमार, धूराम, संजीव कुमार, पर्वत सिंह, कस्तूरी, गुड्डी, माया सहित संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के आशाराम, सुरेंद्र, रामऔतार दोहरे डॉ. रामकिशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।