0 पार्टी के युवा नेताओं ने पार्टी निर्णय को बताया सही
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। रविवार की अपरान्ह में विगत सप्ताह भर से कांग्रेस पार्टी में माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के नामों पर चल रही अटकलबाजियों पर उस दौरान विराम लग गया जब पार्टी हाईकमान ने माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता सिद्धार्थ दीवौलिया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। जैसे ही उसकी जानकारी पार्टी से जुड़े युवा नेताओं को पता चली तो उन्हांेने हाईकमान के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि आज समय की मांग की है कि युवा नेताओं को भी चुनावी समर में उतरने का अवसर दिया जाये। तो वहीं वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने भी कहा कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा दीवौलिया परिवार से जुड़े युवा नेता को टिकट देना पार्टी में बदलाव के साफ संकेत हैं।
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह भर से माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा न करने को लेकर हर रोज नये-नये दावेदारों के नाम उभरकर राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने रहते थे। फिर प्रातः होते ही सुर्रेबाजी का दौर शुरू हो जाता था। लेकिन रविवार की अपरान्ह में पार्टी हाईकमान द्वारा जारी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी जिसमें माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता सिद्धार्थ दीवौलिया का नाम भी शामिल था। जैसे ही उक्त जानकारी कांग्रेस के युवा नेताओं को पता चली तो उन्होंने एकमत से पार्टी द्वारा लिये गये निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि इससे अब युवाओं को भी राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होंगे। उल्लेखनीय हो कि जनपद की राजनीति में दीवौलिया परिवार का कई दशकों तक अच्छा खासा दबदबा रहा। रामकुमार दीवौलिया जिला पंचायत अध्यक्ष रहे और उनका नाम आज भी सभी राजनैतिक दलों के नेता सम्मान के साथ लेते हैं। चुनावों में अनेकों बार ऐसे मौके भी आये जब ईमानदारी के मामले में रामकुमार दीवौलिया के नाम पर कोई भी नेता उंगली नहीं उठा पाया। उसी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ दीवौलिया को अब कांग्रेस ने विधानसभा माधौगढ़ से प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय पार्टी नेता सही बता रहे हैं।
फोटो परिचय—
सिद्धार्थ दीवौलिया।