कन्नौज

कन्नौज में सपा सांसद डिम्पल यादव ने साइकिल यात्रा को दिखाई हरि झंडी

कन्नौज। कन्नौज में सपा सांसद डिम्पल यादव ने साइकिल यात्रा को दिखाई हरि झंडी,2024 के चुनाव में लगी सपा,मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव ने सरकार पर बोला हलमा,कहा पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही अभद्रता बढ़ रहे महिला अपराध के मामले,सरकार को ये बात मालूम है फिर चाहे शिक्षक भर्ती हो या बनारस यूनिवर्सिटी का मामला हो महिला अपराध लगातार बढ़ रहे है सरकार की कोई भी कोशिश महिला अपराध पर लगाम लगाते नही दिख रही है कानून व्यवस्था यूपी में पूरी तरह ध्वस्त है फेल है खाली बुलडोजर का टीवी और शोशल मीडिया पर है दिखावा हो रहा है वास्तविकता में कानून व्यवस्था बहुत खराब है यूपी का युवा हताश किसी भी फील्ड में नौकरी नही,और जहां नौकरी है वहां पर नौकरी को भाजपा खत्म करने की तैयारी कर रही है महिला आरक्षण महज चुनावी स्टंट है एक्सपर्ट की माने तो 2040 तक भी नही लागू हो पायेगा महिला आरक्षण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button