कोंच(जालौन)। गत रोज असलहों की दम पर बदमाशों द्वारा नगदी व बाइक लूटकर ले जाने का आरोप लगाते हुए युवक ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।सोमवार को पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सबंधित धाराओं में उक्त मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस द्वारा फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।घटनास्थल को लेकर भी भृम की स्थिति है, घटनास्थल से थोड़ी दूर एक लावारिस बाइक जरूर मिली है लेकिन लूटी गयी बाइक से उस बाइक का नम्बर मेल नहीं खा रहा है।
विदित हो कि कोंच कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए एट निवासी प्रशांत सागर बुधौलिया पुत्र मुन्नालाल ने बताया था कि शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपने गांव गोवर्धनपुरा से बाइक यूपी 92 एडी 1564 पर सवार होकर एट जा रहा था तभी ग्राम अंडा के समीप स्थित महाविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और असलहों की दम पर उसकी जेब में रखे करीब 5 हजार रुपये व बाइक लूटकर एट की दिशा में भाग गये।प्रशांत ने प्रार्थना पत्र में बताया था कि बदमाश एट की ओर भागे थे।