
संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
रामपुरा(जालौन)। रामपुर क्षेत्र में नकली खोया व नकली वनस्पति घी बनाने का धंधा जोरों पर चल रहा था जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने 6 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उन पर बड़ी कार्रवाई की है ।
त्योहारों के नजदीक आते ही नकली खाद्य पदार्थ बनाने वाले पूरी तरह से बाजार में अपने पैर पसारने के लिए नकली खोया घी इत्यादि चीज बनाना शुरू कर देते हैं जो की बाजार में बेची जाती हैं और जिससे लोगों के स्वास्थ्य को बहुत ही नुकसान होता है इसी को लेकर रामपुर क्षेत्र में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कुछ व्यक्तियों द्वारा नकली खोया नकली घी इत्यादि चीजों का उत्पादन किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर उप जिला अधिकारी व क्षेत्र अधिकारी माधौगढ़ थाना रामपुर पुलिस पहुंची जहां से पुलिस ने 6 अभियुक्त रमेश चंद्र कुशवाहा, प्रदीप कुमार, कमलेश ,सुनील चेतराम ,वीरेंद्र को गिरफ्तार किया व मौके से 40 टीन वनस्पति ,36 3 वनस्पति घी , 5 कुंतल नकली खोया , 300 किलो नकली क्रीम बरामद की इसके बाद इन अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई।



