उरई

अवैध खनन करने वालों पर होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही: जिलाधिकारी जालौन

सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन) । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में चैक गेट व एम-चैक से निर्गत ई-नोटिस, माईन टैग, निर्गत वसूली प्रमाण पत्रो की बकाया आदि के संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाते हुए वैध खनन को प्रेरित कर राजस्व में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि जनपद में किसी भी हाल में अवैध खनन व परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने खान अधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन व उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशासन को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही व रोकथाम हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होने निर्देशित किया कि बिना माईन टैग व बिना ई-एम0एम0-11 के उपखनिज लदे वाहनों द्वारा परिवहन न करने दिया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि बिना नंबर प्लेट वाहनों, नंबर प्लेट पर कालिख लगी , या खुरची हुई प्लेट वाली गाड़ियों, बिना रॉयल्टी एवं फर्जी रॉयल्टी वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये इन्हें किसी भी हाल में बक्सा न जाए। जनपद के लगभग 776 वाहनो पर आनॅलाइन चालान निर्गत किये गये है, जिसकी आरोपित धनराशि संबंधित वाहन स्वामियों द्वारा जमा नही की जा रही है, जसमें ।च्37ज्।8944, ठत्45ळ।3036, भ्त्67ब्7137, डच्07भ्ठ5218 व न्च्12ज्4212 ऐसे ही समस्त 776 वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। उन्होने यह भी निर्देश दिये गये कि उक्त वाहन कही भी परिवहन करते पाया जाये तो संबंधित उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना, खनन विभाग, परिवहन विभाग संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाकर उक्त वाहनों को निरूद्ध करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला खनिज कमांड सेंटर का निरीक्षण कर समस्त खनिज क्षेत्रों को पीटीजेड कैमरा के माध्यम से सतत निगरानी के निर्देश दिए। जनपद में दो चेक गेट स्थापित है, कमांड सेंटर से बालू व गिट्टी भरे वाहनों की सीसीटीवी कैमरे से ओवरलोड़ वाहन व बिना नबंर वाहनों का ई चालान किया जाता है। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button