कोंच

मेहनत और लगन है सफलता की कुंजी-आशुतोष

-सेठ बद्री प्रसाद में संचालित कोर्स बी फार्मा का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

कोंच(जालौन):स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजी के बी फार्मा प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम गत रोज घोषित किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
छात्र छात्राओं की इस सफलता पर महाविद्यालय सभागार में छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका एवं कोर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा गौतम, द्वितीय स्थान लाने वाली छात्रा अरबिया व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सागर पटेल की प्रशंसा करते हुए डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने कहा कि अनुशासन के साथ मेहनत व लगन से की गई पढ़ाई ही सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के हेड मनोज सिंह पटेल, आशीष सिंह,बृजेन्द्र सिंह निरंजन, मनोज श्रीवास्तव,राधेश्याम, राघवेंद्र,कदीम सिद्दीकी सहित फार्मेसी विभाग के सीनियर छात्र मु आलम इकबाल,शहीम अहमद, पार्थ बबेले, कंचन दुबे आदि मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button