जालौन

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर भरे नमूने

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर में छापामारी कर खाद पदार्थों के नमूने भरे। टीम ने सोन पापड़ी, चना व रवा का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा, खाद्य सहायक रमेश चन्द्र की टीम ने मंगलवार को नगर के बाजार में छापामारी की। छापामारी के दौरान रापटगंज निवासी नदीम की बैठगंज में संचालित सोन पापड़ी की फैक्ट्री पर छापामारी की।छापामारी के दौरान फैक्ट्री का लाइसेंस नहीं मिला तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं दिखी। इस पर उन्होंने नोटिस दिया। टीम ने फैक्ट्री से सोन पापड़ी का नमूना भर कर प्रयोगशाला के भेज दिया। टीम ने इसके बाद शैलेन्द्र कुमार विश्नोई की किराना की दुकान से चना का तथा पुरानी नझाई संजीव कुमार गुप्ता की बैठगंज स्थिति किराना की दुकान से सूजी ( रवा) का नमूना भरा। बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम होने की खबर लगते ही दुकानदारों ने अपनी अपनी शटर गिरा दी जिससे टीम 3 नमूना ही भर सकी।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि बरसात में साफ सफाई का ध्यान रखे। मिठाईयों को खुले में न रखे।

Related Articles

Back to top button