जालौन

मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी: संजू

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। सतत परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। जितना अच्छा आपका प्रयास होगा उसका प्रतिफल भी उतना ही अच्छा मिलेगा। यह बात एबीएन स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि संजू खत्री ने कही। एबीएन स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह सदर विधायक प्रतिनिधि संजू खत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजू खत्री एवं संचालक आशुतोष द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को प्रमाण पत्र और शील्ड नहीं मिला है, ऐसे छात्र-छात्राएं निराश न हों और शिक्षा पर ध्यान दें। कड़ी मेहनत करें, अगली वर्ष आपको भी यह पुरस्कार मिलेंगे। कहा कि पढ़ना आपको ही होगा और मेहनत भी आपको ही करनी होगी। तभी आप इस पुरस्कार के हकदार होंगे। मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है, इसलिए सभी कामों को छोड़कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अंत में कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अंतेश, भानु, स्म्रति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button