मा0 मुख्यमंत्री के ‘हर हुनर को काम’ संकल्प को साकार करता वृहद रोजगार मेला – 752 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार, 24 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया भाग

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन उरई स्थित गाँधी महाविद्यालय परिसर में किया गया। यह मेला मा0 मुख्यमंत्री जी के “हर हाथ को काम” एवं “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” के विज़न को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन मा० सांसद नारायण दास अहिरवार, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, मा० विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की 24 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख थीं: टाटा मोटर्स, मेनकाइंड फार्मा लि०, ब्रिटानिया प्रा. लि., न्यू हॉलेण्ड फिएट इंडिया, लेंसकार्ट, कॉन्टिनेंटल टायर्स, महिंद्रा ऑटोमोबाइल्स, एलआईसी ब्राइट फ्यूचर प्रा. लि., नौकरीफाई आदि। लगभग 1309 अभ्यर्थियों ने मेले में प्रतिभाग किया, जिनमें से 752 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।
मा० सांसद नारायण दास अहिरवार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नौकरी चाहे किसी भी स्तर की हो, उसकी शुरुआत महत्वपूर्ण होती है। परिश्रम और समर्पण से युवा ऊंचाइयों को जरूर छुएंगे।
मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनुरागी ने कहा कि सरकार युवाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़कर उनके सपनों को साकार कर रही है।
मा० विधायक माधौगढ़ ने कहा कि आज का युग तकनीक का है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा, मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसी उद्देश्य से जनपद में इस प्रकार का रोजगार मेला आयोजित किया गया, जो युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को स्वयं नियुक्ति पत्र वितरित किए और कहा कि यह मंच युवाओं के कौशल प्रदर्शन व आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर सार्थक प्रयास है।
इस अवसर पर कमलेश कुमार चतुर्वेदी, संजय कुमार शुक्ला, नरेंद्र सिंह भदौरिया समेत विकास खंड कार्यदेशकों, आईटीआई स्टाफ, कौशल विकास मिशन टीम तथा जिला सेवायोजन कार्यालय की सक्रिय भागीदारी रही।