अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सुनसान मकान को निशाना बना कर चोर घर में रखे 10 हजार रूपए नकद व सोने के आभूषणों को चुरा ले गये। पीड़ित ने घर में हुई लगभग 2 लाख की चोरी की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के हरीपुरा निवासी नीलम कुशवाहा पत्नी मन्नू लाल ने बताया कि वह अपने पिता के साथ गुजरात में रहती है। घर में ताला पड़ा रहता है तथा बाबा घर की देखभाल करते हैं। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ कर घर में रखे 10 हजार रुपए तथा सोने की 2 जंजीर, मंगलसूत्र व कान के बाला चुरा ले गये हैं। घर में हुई चोरी की जानकारी मिलने पर पीड़िता घर वापस लौटी तथा घर में 2 लाख की चोरी की शिकायत पुलिस से की है। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।