दलित दंपति के साथ घर में घुसकर पिता पुत्र ने महिला को बुरी नियत से पकड़ कर कपड़े फाड़ने पर मामला दर्ज

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दो माह पूर्व दलित दंपति के साथ घर में घुसकर पिता पुत्र ने महिला को बुरी नियत से पकड़ कर कपड़े फाड़ दिए थे। आरोपियों ने घर में रखे सामान को भी तोड़फोड़ दिया था। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी रजनी देवी पत्नी संतोष कुमार भाटिया ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी से 20 मई को घर वापस आई थी। शाम करीब पांच बजे वह घर के बाहर धुलाई कर रही थी। तभी वहां मोहल्ले के ही शकील व उनके बेटे सबी खान आ गए और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर वह बुरी नियत से पकड़कर उसे घर के अंदर ले गए और जमीन पर पटक दिया। लोहे की राड व डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। बचने की कोशिश की तो कपड़े फाड़ दिए जिससे उसकी लज्जा भंग हुई है। इसी दौरान घर आए पति ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी मारा पीटा। मारपीट के बाद घर में रखा करीब पांच हजार रुपये का सामान तोड़ फोड़़कर नष्ट कर दिया। उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस व एसपी के यहां भी की। लेकिन न तो उसकी चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी शकील व सबी खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ शैलेंद्र बाजूपेई ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रर्वा करेगी।