0पानी भरते समय घटी घटना, सीएचसी में उपचार जारी
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। थाना मड़ावरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पिसनारी निवासी एक महिला पानी भरते समय करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी हालत बिगड़। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी चली, तो परिजनों द्वारा महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से अचेत अवस्था में मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया।
पिसनारी निवासी सुनीता पत्नी राजपाल सहरिया ग्राम हंसरी स्थित आर ए बी डी कॉलेज के समीप एक खेत में मटर की फसल इकट्ठी करने के लिए आई थी। शाम के वक्त वह पानी भरने गई जैसे ही उसने सबमर्सिबल मोटर चालू की तो अचानक विद्युत करेंट का झटका लगने से वह दूर जा गिरी और अचेत हो गई।
सुनीता की सास सुशीला ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ सीजन भर से फसल काटकर मजदूरी का काम करते आ रहे हैं। आज भी परिवार के साथ हंसरी गांव के खेतों में फसल काटने आई थी।
वहां पर जब मजदूरों को पीने के लिए पानी की आवश्यकता हुई तो सुनीता पानी लेने चली गई। जहां विद्युत सबमर्सिबल के स्टार्टर को चालू करने के लिए स्टार्टर पर हाथ रखा तो सुनीता को विद्युत करेंट लग गया और वह अचेत हो गई। जैसे ही खेत पर काम करने वाले अन्य मजदूरों को घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसकी मदद से महिला को मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है।