कोंच

बाबा साहेब की जयंती पर आज निकाली जायेगी शोभायात्रा

कोंच(जालौन)। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर आज 14 अप्रैल को नगर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।बार संघ के महामंत्री विशम्भर दयाल एड ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि बड़ा मील स्थित एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में अपरान्ह 2 बजे बाबा साहेब की जयंती मनाई जाएगी जिसमें एसडीएम राजेश सिंह, एसडीएम सदर रामकुमार, तहसीलदार नरेंद्र कुमार अतिथि के रूप में शामिल होंगे और वक्ता के रूप में चै शम्भूदयाल,रामशरण जाटव,शिवपाल पटेल, रामशरण कुशवाहा, ओपी वर्मा आदि उपस्थित रहेंगे।उधर,डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक समिति कोंच द्वारा इस अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली जायेगी।शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ राम इंचार्ज प्रधानाचार्य महंत कृष्णदास इंटर कॉलिज अंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9 बजे भीम पुस्तकालय गांधीनगर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मुख्य मार्ग सहित प्रमुख गलियों व बाजार का भ्रमण कर पुनः भीम पुस्तकालय पहुंचेगी जहां संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह स्वागत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button