सभासद व जन सहयोग एवं पुलिस उच्च अधिकारियों के अथक प्रयास से जिले में प्रथम पुलिस पिक बूथ का हुआ शुभारंभ

अभय प्रताप सिंह
महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों की अब खैर नहीं, होगी कठोर कार्यवाही एसपी
महिलाओं व बच्चियों को 24 घंटे सुरक्षा हेतु हर संभव मदद करेगी मदद महिला पुलिस
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति दीदी के चौथे चरण के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जनपद के प्रथम पिंक पुलिस बूथ का पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय मुश्ताक द्वारा मा0 मुख्यमंत्री के निर्देंश में मिशन शक्ति के चौथे चरण के दृष्ठिगत कम्यूनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान में सदर कोतवाली चौकी नई बस्ती क्षेत्र चण्डी माता मन्दिर के पास महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जनपद में प्रथम नवनिर्मति पिंक पुलिस बूथ का फीता काटकर किया उद्घाटन नवनिर्मित पिंक पुलिस बूथ भवन का निर्माण पुलिस व जन सहयोग से कराया गया है । जिसमें महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं की तत्काल सुनवाई एवं त्वरित निराकरण हेतु पिंक पुलिस बूथ स्थापित किया गया हैं जिसमें 01महिला उ0नि0,02 महिला आरक्षी,02 आरक्षी) 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेगे जिले में और भी पिंक पुलिस बूथ बनाये जायेगे । जो पीडित महिलाओं की हर संभव मदद करेगी । पिकं पुलिस बूथ का अलग से सीयूजी नम्बर भी जारी किया जायेगा । जिस पर किसी भी समय महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज करायी जायेगी तथा शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जायेगा महिला पुलिस कर्मी द्वारा क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन स्तर से संचलित योजनाओं तथा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे
हेल्प लाइन वोमेन पावर हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि नम्बरों के बारे में भी जागरूक किया जायेगा ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभय नारायण राय,महिला थाना प्रभारी विनीता सारथी,चौकी प्रभारी नई बस्ती अंकित कौशिक एवं क्षेत्र के बच्चे/बच्चियां व अन्य सभ्रांन्त व्यक्ति मीडिया बंधु उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।