जालौन

एसबीएम प्रभारी की अध्यक्षता में हुआ जनसुनवाई का आयोजन

जालौन (उरई)।एसबीएम प्रभारी की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें दो शिकायतें दर्ज की गई। दोनों शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। नगर पालिका में प्रत्येक सोमवार को नगर की समस्याओं के समाधान के संबंध में जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जनसुनवाई में समस्या का त्वरित निस्तारण भी किया जा रहा है। सोमवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित जनसुनवाई एसबीएम प्रभारी सुश्री रविंदर सलूजा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मोहल्ला चैधरयाना निवासी हिमांशु अग्रवाल ने मोहल्ले में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत दर्ज कराई। जिसका निस्तारण करते हुए मोहल्ले में सफाई करा दी गई। इसी प्रकार सहावनाका निवासी अजहर अहमद ने सीमा विस्तार के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत का भी मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर एसआई देवेंद्र कुमार, एलआई चंदन सिंह यादव, कमलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button