कोंच(जालौन)। विकास खंड नदीगांव की ग्राम पंचायत अखनीबा में बुधवार को जन चैपाल लगाकर उप निदेशक पंचायती राज झांसी मंडल झाँसी संजय कुमार यादव ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जन चैपाल में उप निदेशक ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में शामिल पेंशन, आवास आदि योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई विंदुओं पर समीक्षा की और स्थानीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान डीपीआरओ अबधेश कुमार,एडीओ पंचायत नरेश दुवे,सचिव हर्षित गुप्ता, सुमित यादव, वसीम खान, अभिषेक यादव सहित अन्य विभागों से संबंधित स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, ग्राम पंचायत कैलिया बुजुर्ग में जॉइंट खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने जन चैपाल लगाकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया।इस दौरान सचिव पवन सिंह, प्रधान पुष्पा देवी, लेखपाल दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।