अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम व डीआईओएस ने नगर में बने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड की 24 मार्च से शुरू हो रही परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। नकल विहीन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है। सोमवार को दोपहर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के साथ नगर में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा पुस्तकाओं के रखने, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था तथा सीटिंग प्लान का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही भवन का जायजा भी लिया। परीक्षा केंद्र में बने परीक्षा कक्ष में रखी सामग्री को भी देखा तथा स्कूल के प्रधानाचार्य से तैयारियों को लेकर चर्चा की। डी एम व डी आई ओ एस ने जालौन बालिका इंटर कॉलेज जालौन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्या शशि देवी ने बताया कि 24 मार्च से शुरू तारीख से शुरू हो हाई स्कूल की परीक्षा 498 तथा इंटरमीडिएट की संख्या 466 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसके साथ ही छत्रसाल इंटर काॅलेज का भी निरीक्षण किया। इस छत्रसाल इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ राकेश निरंजन, जालौन बालिका इंटर कालेज से अर्चना श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, उमाशंकर, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करती डीएम व डीआईओएस।