बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पुलिस चौकी परिसर में स्थित खाटू श्याम नरेश के मंदिर में एक भक्त ने अपने भगवान को 56 भोग लगवाया।भगवान को अर्पण करने व भोग लगने के बाद उसे भक्तों में वितरित कराया ।
पूर्व सभासद विजय वर्मा ने भक्तों की मांग पर नगर के मध्य स्थित पुलिस चौकी परिसर में स्थित कैलाश मंदिर में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा खाटू नरेश श्याम की मूर्ति की स्थापना करायी थी। खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना के बाद इस मंदिर में दिन प्रतिदिन भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। भक्ति बड़ी संख्या में खाटू श्याम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर के पुजारी शिवम नगायच मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। भक्त अपने ईष्ट के मंदिर में पहुंचकर कर पूजा कर रहे हैं तथा अपनी इच्छा भगवान को सुना रहे हैं। मनोकामना पूर्ण पर वह धार्मिक अनुष्ठान करवाते हैं। एक भक्त ने अपनी इच्छा पूरी होने पर भगवान को 56 भोग लगवाया ।अपने भगवान को भोग लगाकर प्रसाद भक्तों को बटवाया।



